Top Stories

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उत्तर प्रदेश के टैक्स कलेक्शन को सराहा, सीएम बोले- रेवेन्यू हुआ दोगुना

लखनऊ। नरेन्द्र मोदी सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश को बड़ा तोहफा दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ लखनऊ में आयकर विभाग के नवनिर्मित कार्यालय प्रत्यक्ष कर भवन का उद्घाटन किया।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के टैक्स कलेक्शन को जमकर सराहा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमने आज जिस भवन का उदघाटन किया है, उस भवन का निर्माण तीन वर्ष में हुआ है। प्रदेश में बीते 15 वर्ष से भवन निर्माण पर कोई काम नही हुआ। इस भवन के लिए 2002 में जमीन खरीदी गई। इतने लम्बे समय के बाद भी जब इस पर कोई काम नहीं हुआ तो हमारी सरकार के कार्यकाल यह काम हो गया। नरेन्द्र मोदी सरकार ने काम होगा इस धारणा को बदला। अब समय पर काम होने लगा है। इसी कारण उत्तर प्रदेश डेवलपमेंट का काम हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की विभिन्न नीतियों से देश विश्व में उच्चता की ओर अग्रसर हो रहा है तथा भारत के विश्व गुरु बनने की कल्पना सच साबित हो रही है। अब देश विश्व में छठी बड़ी आर्थिक शक्ति बन गया है।

निर्मला सीतारमण ने कहा कि उत्तर प्रदेश टैक्स कलेक्शन में तेजी से बढ़ा है। यूपी ईस्ट में 21.83 लाख लोगों ने 31 मार्च 2021 तक रिटर्न फाइल किया। इसके साथ ही 1.63 लाख नए लोग जुड़े हैं। 2016 में 3.80 लाख लोगों ने रिटर्न फाइल किया था। अब तो छह गुना रिटर्न बढ़ा है। उन्होंने कहा कि टैक्स कलेक्शन बढऩे से डेवलपमेंट बढ़ेगा। उत्तर प्रदेश में मार्च 2022 तक गरीबों को फ्री में राशन दिया जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने इसके लिए 79000 करोड़ का अनाज खरीदा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को केन्द्र सरकार की ओर से जो धनराशि मार्च के महीने में मिलने वाली थी, उसे हमने अभी जारी कर दिया है। जिससे कि प्रदेश में अब स्थापना परियोजनाओं में बाधा न आए।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केन्द्र सरकार की आयकर विभाग में पहचान विहीन पद्धति की पारदर्शिता नीति का उल्लेख करते हुए आयकर दाताओं को बिना कार्यालय गए कार्यों के संपादन/ निष्पादन का उल्लेख किया। इस पहचान विहीन पद्धति से आयकर दाताओं को काफी सहूलियत हो रही है। प्रत्यक्ष कर भवन में स्थापित आयकर सेवा केन्द्र के विषय में वित्त मंत्री ने कहा इससे आयकर दाताओं को अच्छी सेवा मिलेगी। उनकी विभिन्न आयकर संबंधी समस्याओं का त्वरित निराकरण होगा। वित्त मंत्री ने ‘विवाद से विश्वास तक’ योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे लंबित मुकदमेबाजी में काफी राहत प्राप्त हुई है तथा आयकर दाताओं ने इस योजना का भरपूर लाभ उठाया है। जिससे अपीलों में मौद्रिक सीमा की वृद्धि से मुकदमे बाजी में काफी कमी हुई है। वित्त मंत्री ने ‘ईमानदारी का सम्मान’ संकल्पना पर आधारित करदाताओं के लिए नागरिक चार्टर लागू करने का उल्लेख भी किया।

उत्तर प्रदेश में रेवेन्यू दोगुना हुआ : योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर कहा कि उत्तर प्रदेश को डिफेंस कॉरिडोर में पचास हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। उत्तर प्रदेश के दो क्षेत्रों पूर्वांचल व बुंदेलखंड को बेहतर रोड कनेक्टिविटी देने के लिए हमने दोनों क्षेत्रों के लिए एक्सप्रेस वे बनाया है। इसमें से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुल्तानपुर में 16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण कर चुके हैं। बुंदेलखंड एकसप्रेस वे का भी लोकार्पण जल्दी होगा, जबकि बागपत से प्रयागराज तक बनने वाले गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास भी अगले महीने होगा। उन्होंने कहा कि आयकर भवन ग्रीन बिल्डिंग के मानकों को पूरा करता है। इसमें रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में रेवेन्यू दोगुना हुआ है। हमने यहां पर एनफोर्समेंट के बजाय संवाद से रेवेन्यू बढ़ाया है। आदमी टैक्स देना चाहता है। कहीं पर भर टैक्स के सरलीकरण किया जाए तो रेवेन्यू बढ़ेगा। यूपी में ढेर सारी संभावनाएं हैं। पहले लोग निवेश डरते थे। आज यूपी की कानून व्यवस्था नजीर है। उत्तर प्रदेश ने सभी सुधारों को आगे बढ़ाया। अब उत्तर प्रदेश की जीडीपी को बढ़ाने से प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है। उत्तर प्रदेश में तीन लाख करोड रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव जमीन पर उतरे। यूपी में कोरोना काल में 66000 करोड़ रुपए का निवेश आया। आगे भी यहां पर बातचीत से रेवेन्यू बढ़ेगा।

लखनऊ में आयकर विभाग के कार्यों के विस्तार को देखते हुए वर्ष 2017 में नए प्रत्यक्ष कर भवन का निर्माण प्रारंभ हुआ। इस भवन का निर्माण 68,486 वर्ग फीट जमीन पर किया गया तथा इस भवन की लागत 85.40 करोड़ रुपए आई है। सात मंजिला भवन में कुल निर्मित क्षेत्र 130000 वर्ग फिट है। इस भवन में 150 अधिकारियों एवं 350 कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था है। ऊर्जा संचयन एवं जल संरक्षण के लिए आधुनिक तकनीकी का प्रयोग किया गया है। इस भवन में हरित भवन की सभी विशेषताएं समाहित है। अब प्रत्यक्ष कर भवन के निर्मित हो जाने से सभी कार्यालय केवल दो कार्यालयों में स्थापित हो जाएंगे, जिससे अच्छी समन्वयता से कार्यों का निष्पादन हो सकेगा।

प्रत्यक्ष कर भवन के उद्घाटन समारोह में वित्त राज्य मंत्री भारत सरकार पंकज चौधरी, वित्त मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सुरेश खन्ना, विधि एवं कानून मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार बृजेश पाठक के साथ राजस्व सचिव भारत सरकार तरुण बजाज, चेयरमैन केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड नई दिल्ली जे बी महापात्रा, चेयरमैन केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर बोर्ड नई दिल्ली अजीत कुमार, उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव आर के तिवारी व पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button