फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लाइज ने भी बॉलीवुड को दी चेतावनी, पाकिस्तान के कलाकारों के साथ काम बंद
14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए हमारे देश के जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज रविवार को मुंबई का फिल्म सिटी बंद रहा। इस बंद का ऐलान फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लाइज(FWICE) ने किया था। इस बंद में काफी संख्या में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े टेक्नीशियन, प्रड्यूसर,क्रिकेटर,एक्टर्स ने शहीद हुए हमारे देश के जवानों को श्रद्धांजलि दी।
इसके साथ ही फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लाइज(FWICE) ने बॉलीवुड को चेतावनी दी कि कोई भी बॉलीवुड फिल्म में पाकिस्तानी कलाकारों को काम नहीं देगा और अगर वह काम देते हैं तो फाउंडेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाइज इसका पूरे देश में विरोध करेगी और सेट पर जाकर उन्हें काम करने से रोकेगी और अगर किसी म्यूजिक कंपनी ने उनके साथ काम किया तो उनको भी काम नहीं करने देगी।आज दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक फिल्म सिटी में शूटिंग पूरी तरह बंद कर दी गई थी।
बता दे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने भी म्यूजिक कंपनियों को मना किया है किसी भी पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने के लिए।
वहीं बीजेपी नेता गजेंद्र चौहान ने नवजोत सिंह सिद्धू पर गुस्सा जताते हुए बोले सिद्धू का कोई ईमान धर्म नहीं है पाकिस्तान से हमदर्दी रखने वाले लोगों को हम फिल्म सिटी में घुसने नहीं देंगे।