तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां के खिलाफ फतवा
बंगाल की रहने वाली तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां के खिलाफ फतवा जारी हो गया है। यह फतवा देवबंद के धर्मगुरुओं ने जारी किया है। अब इस पर बहस शुरू हो गई है।
जानकारी के अनुसार मुस्लिम धर्मगुरु असद वसमी ने कहा कि इस्लाम के अनुसार मुस्लिम की शादी मुस्लिम से होनी चाहिए,लेकिन नुसरत जहां ने एक जैन धर्म के लडके से शादी की है। देवबंद द्वारा जारी फतवे पर बीजेपी नेता साध्वी प्राची ने कहा कि मुस्लिम धर्मगुरुओं को सोचकर बोलना चाहिए। इस देश में सबको अपने तरीके से जीने का अधिकार है। नुसरत जहां ने हिन्दु लडके से शादी की है उन्होंने अपनी मर्जी से मांग में संदुर,हाथों में कंगन,और गले में मंगलसूत्र पहनकर संसद जाना पंसद किया,तो इसमें किसी को क्या परेशानी होना चाहिए।
ज्ञात हो कि तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां इसी साल 19 जून को कारोबारी निखिल जैन से तुर्की में शादी की है। दोनों मिलकर 4 जुलाई को कोलकाता में रिसेप्शन देने की तैयारी कर रहे है।