Top StoriesWorld

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री की पोती फातिमा भुट्टो ने भारत के पायलेट को रिहा करने की मांग की

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो की पोती फातिमा भुट्टो ने 28 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना के पायलेट अभिनंदन को रिहा करने की मांग पाकिस्तान सरकार से की है।
फतिमा भुट्टो ने गुरूवार को ट्वीट कर लिखा कि मैं और देश के कई युवा पाकिस्तान सरकार से यह गुजारिश करते हैं कि पकड़े गए भारतीय पायलट को मानवता, शांति और गरिमा के लिहाज से रिहा कर दिया जाए। फातिमा ने लिखा कि पाकिस्तान को नैतिकता दिखाते हुए भारतीय पायलेट को रिहा यह संदेश देना चाहिए कि उसकी मंशा शांति बहाली की है। उन्होंने नाराजगी भरे लेहजे में लिखा कि इस समय दोनों देशो के बीच टि्वटर वॉर चलाया जा रहा है, दोनों देशों के लोग सोशल अकाउंट पर जगह-जगह युद्ध के हलातों का मजा ले रहे हैं।

गौरतलब है कि फतिमा भुट्टो अपने अच्छे लेखन के लिए भी काफी मशहुर है। उन्होंने कई लेख लिखे है जो काफी चर्चा में रहे । उन्होंने भारत पाकिस्तान के रिश्तों और मौजुदा हालात पर भी लिखा है।

Related Articles

Back to top button