फारूक के बयान के बाद लाल चौक पर झंडा फहराने गए शिवसैनिकों को पुलिस ने रोका
जम्मू। शिव सेना की जम्मू-कश्मीर इकाई ने लाल चौक पर झंडा फहराने के लिए एक दल भेजा था, जिसे जम्मू कश्मीर पुलिस ने रोक दिया है।
शिव सेना के राज्य प्रभारी डिम्पी कोहली ने जानकारी दी थी कि पार्टी का यह कदम ऐसे समय में आया है जब नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार को लाल चौक पर झंडा फहराने की चुनौती दी थी। कोहली ने बताया कि शिव सेना के एक विशेष दल को श्रीनगर भेजा गया है, जहां वह लाल चौक पर आज झंडा फहराएंगे। उन्होंने कहा कि अब्दुल्ला ने भारतीयों को लाल चौक पर झंडा फहराने की चुनौती दी थी तो यह हमारा उनको दिया गया जवाब होगा।
बता दें कि अब्दुल्ला ने पिछले सप्ताह कहा था कि वे (केंद्र सरकार और भाजपा) पाकिस्तान के कब्जे वाली कश्मीर में झंडा फहराने की बात करते हैं, मैं उन्हें कहता हूं कि वे श्रीनगर के लाल चौक पर जाएं और वहां झंडा फहराएं। उन्होंने कहा कि वे यह भी नहीं कर सकते हैं और पीओके की बात करते हैं।