Top Stories

किसानों ने लखनऊ में विधानसभा के बाहर फेंके कई टन आलू

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आलू किसानों ने जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन किया है। अपना विरोध जताते हुए किसानों ने कई टन आलू विधानसभा के बाहर फेंक दिए हैं। किसान आलू का सही दाम नहीं मिलने से नाराज हैं।

दरअसल आलू किसान इसलिए नाराज हैं, क्योंकि यूपी में किसानों को आलू का प्रति किलो सिर्फ चार रुपये का भाव मिल रहा है जबकि मांग दस रुपये की है। इतना ही नहीं कोल्ड स्टोरेज का भाड़ा भी न निकल पाने से किसान को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं, आलू किसानों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय लोकदल ने 16 जनवरी को लखनऊ में धरना प्रदर्शन करने का एलान कर दिया है। इसी मुद्दे पर 18 जनवरी को आगरा के खंदौली में किसानों नें महापंचायत करने का भी फैसला किया है।

Related Articles

Back to top button