आज भी विपक्ष ने नहीं चलने दी संसद, बीजेपी बोली- सोनिया-राहुल का लोकतंत्र में भरोसा नहीं
नई दिल्ली। संसद में गतिरोध टूटने का नाम नहीं ले रहा है। बीते सप्ताह की तरह सोमवार और आज भी समूचे विपक्ष के हंगामे के चलते संसद का कामकाज ठप है। संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने सदन की कार्यवाही ना चलने को लेकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है। भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद उन्होंने कहा- हम कांग्रेस और दूसरी पार्टियों से विनती करते हैं कि सदन की कार्यवाही को चलने दें। ऐसा लगता है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी गणतंत्र में विश्वास नहीं रखते हैं। वह बाहर गणतंत्र की बात करते हैं लेकिन सदन के अंदर उसका पालन नहीं करते हैं। कांग्रेस की आत्मा में ही गणतंत्र नहीं है।
अनंत कुमार का कहना है कि हम चर्चा के लिए तैयार हैं इसलिए पार्टियां संसद को चलने दें। उन्होंने कहा- हमने सभी महत्वपूर्ण मामलों को व्यापारिक सूची में शामिल किया है। हमने अपने सांसदों के लिए 3 लाइन की व्हिप जारी की है। हम सभी पार्टियों से निवेदन करते हैं कि वह संसद के कार्य को सुचारू रूप से चलने दें और हम बातचीत के लिए तैयार हैं। आज भी विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए और राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
भाजपा द्वारा निशाना साधने पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुल खड़गे ने पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा गणतंत्र को खत्म कर रही है। उन्होंने कहा- वो (भाजपा) डेमोक्रेसी को खत्म करने के लिए क्या-क्या करना चाहिए वो कदम उठा रहे हैं और दूसरों को पाठ पढ़ा रहे हैं कि कांग्रेस चर्चा नहीं चाहती। बता दें कि पीएनबी घोटाला, आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने सहित कई मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार को घेर रही है। हंगामे की वजह से कल संसद के दोनों की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई थी।