Top Stories

ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ जमीन की हेराफेरी मामले में जांच करेगा ईओडब्लू

मध्यप्रदेश। बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार भोपाल पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया  के खिलाफ  12 मार्च गुरूवार को जमीन की हेराफेरी मामले में शिकायत की गई। शिकायत मिलते ही ईओडब्लू ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अब ईओडब्लू जल्द ही बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पूछताछ के बुला सकता है।

जानकारी के अनुसार आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ में आवेदक सुरेंद्र श्रीवास्तव ने 26 मार्च 2014 को आवेदन दिया था, कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके परिजनों ने महलगांव की जमीन सर्वे क्रमांक 916 खरीदकर उसकी रजिस्ट्री में  में कांट छांट कर आवेदक की 6000 वर्गफीट जमीन कम कर दी गई है। इसके अलावा आवेदक ने देवस्थन के चेयनमैन और ट्रस्टियों के द्वारा महलगांव जिला ग्वालियर की सरकार जमीन भुमि सर्वे क्रमांक 1217 को प्रशासन के सहयोग से फर्जी दस्तावेज तैयार कर विक्रय करने के संबधं में भी एक आवेदन पत्र 23 अगस्त 2014 कोआर्थिक अपराध प्रकोष्ठ में दिया था। इन दोनों आवेदन की जांच से आवेदनकर्ता संतुष्ट नहीं हुआ उन्होंने पुन आवेदन देकर जांच करने का आग्रह किया है। आवेदन पत्र परआर्थिक अपराध प्रकोष्ठ जांच शुरू कर रही है।

Related Articles

Back to top button