एमपी चुनाव: अटल के भतीजे और मुरैना से सांसद अनूप मिश्रा भी लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, ग्वालियर से बीजेपी का टिकट
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए 17 और उम्मीदवारों की घोषणा की है। सात विधायकों को पुन: टिकट मिला जबकि पांच विधायकों का टिकट काट दिया गया है। वर्तमान विधायक पंडित सिंह धुर्वे, चंद्रशेखर देशमुख, वीर सिंह पंवार, जसवंत सिंह हाडा और मुकेश पंड्या को टिकट नहीं मिला है। बीजेपी ने शुक्रवार को 177 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। कांग्रेस ने अब तक 171 उम्मीदवारों की सूची जारी की है।
मुरैना से बीजेपी सांसद और अटल बिहारी वाजपेयी के भतीजे अनूप मिश्रा को ग्वालियर जिले के भितरवार सीट से टिकट दिया गया है। बीजेपी प्रवक्ता दीपक विजयवर्गीय ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के फीडबैक और कई सर्वे के आधार पर पांच विधायकों का टिकट इस बार काट दिया गया है। राज्य कांग्रेस मीडिया सेल की प्रमुख शोभा ओझा ने कहा कि बीजेपी ने 20 फीसदी वर्तमान विधायकों को टिकट नहीं दिया है, यह दर्शाता है कि बीजेपी भारी सत्ता विरोधी रुझान का सामना कर रही है।