‘आइटम’ मामले पर चुनाव आयोग सख्त,कमलनाथ पर हो सकती है कार्यवाही
मध्यप्रदेश। डबरा विधानसभा से बीजेपी की उम्मीदवार इमरती देवी को पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा ‘आइटम’ बोलने के मामले में चुनाव आयोग सख्त नजर आ रहा है। चुनाव आयोग ने प्रशासन ने रिपोर्ट तलब की है। जिसमें कमलनाथ के डबरा भाषण की विडियो क्लिप भी मांगी गई है। रिपोर्ट के बाद कमलनाथ पर चुनाव आयोग कार्यवाही कर सकता है। हलांकि कमलनाथ ने अपने बयान को लेकर खेद जताया है। उन्होंने कहाकि ‘मेरा बयान किसी को असम्मानित लगा तो मुझे खेद है’। इधर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस मामले में संज्ञान लिया है। पूर्व सीएम अब कमलनाथ को चुनाव आयोग और महिला आयोग को जबाव देना होगा।
गौरतलब है कि बीतें दिनों कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ डबरा में कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में सभा करने के दौरान दिए गए अपने भाषण में उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार इमरती देवी को ‘आइटम’ बोले दिया। उनके ‘आइटम’ शब्द को बीजेपी नेताओं ने लपक लिया और महिलाओं का अपमान बताते हुए पुरे प्रदेश में मौन धरना दिया। राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा सहित अन्य नेता मौन धरने पर बैठे। बीजेपी ने कमलनाथ द्वारा ‘आइटम’ बोलने के मामले में चुनाव आयोग से शिकायत भी की। चुनाव आयोग ने मामले में अब रिपोर्ट मांगी है। जिससे यह समझा जा सकता है कि चुनाव आयोग इस मामले में सख्ती दिखा रहा है।