Top Stories

सीएम योगी के विवादित भाषण को लेकर चुनाव आयोग सख्त

चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब
दिल्ली। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान विवादित भाषण को लेकर चुनाव आयोग सख्त हो गया है। चुनाव आयोग ने योगी आदित्यनाथ को नोटिस जारी कर करावल नगर में दिए उनके विवादित भाषण को लेकर 7 फरवरी शाम 5 बजे तक जवाब मांगा है। चुनाव आयोग ने कहा, प्रथम दृष्टया इस तरह की टिप्पणी करके बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने 8 फरवरी के दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए लागू आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन किया है। यहां बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह टिप्पणी एक फरवरी को दिल्ली में एक भाषण के दौरान की थी। जहां उन्होंने जनसभा के दौरान कहा कि आज आतंकवादियों को बिरयानी नहीं खिलाई जा रही है। बिरयानी खिलाने का शौक या तो कश्मीर के अंदर कांग्रेस को था या फिर बिरयानी खिलाने का शौक शाहीन बाग जैसी घटनाओं में केजरीवाल को है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पाकिस्तान का एक मंत्री केजरीवाल के समर्थन में अपील कर रहा है यानी उसे दिल्ली की जनता पर विश्वास नहीं है। मुख्यमंत्री योगी के इस बयान पर आम आदमी पार्टी ने घोर नाराजगी जताई और चुनाव आयोग से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

Related Articles

Back to top button