Top Stories

छत्तीसगढ़ : दो चरण में होंगे मतदान, 12 और 20 नवंबर को पड़ेंगे वोट, जानें मौजूदा विधानसभा की स्थिति

छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है। प्रदेश में दो चरण में मतदान होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ने दिल्ली में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव 12 नवंबर को होगा। दूसरे चरण में 27 सीटों पर मतदान होगा। यहां 20 नवंबर को वोटिंग होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि मतगणना 11 दिसंबर होगी है।

छत्तीसगढ़ चुनाव 2013 में
– भाजपा ने 49 सीट पर जीत दर्ज की थी।
– कांग्रेस के 39 प्रत्याशी चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचे थे।
– बसपा का एक प्रत्याशी चुनाव जीत सका था
– एक निर्दलीय प्रत्याशी को भी जीत मिली थी।

छत्तीसगढ़ चुनाव 2008 में
– भाजपा 50 सीट पर चुनाव जीतने में सफल रही थी
– कांग्रेस ने 38 सीटो पर चुनाव जीता था
– बसपा के दो प्रत्याशी चुनाव जीते थे

2013 के छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम वाले दिन शुरूआती रूझान में कांग्रेस ने शुरुआती बढ़त हासिल की थी, लेकिन बाद में पिछड़ती चली गई।
– रूझान को देखकर एक वक्त ऐसा भी आया जब कांग्रेस ने जीत का दावा कर दिया था,
– अंत में बीजेपी ने 90 सदस्यीय विधानसभा में आधे का आंकड़ा पार कर लिया और वर्ष 2008 के मुकाबले एक सीट पीछे रहते हुए 49 सीटों पर जीत दर्ज की।

Hindi Newsसे जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लि

Related Articles

Back to top button