Top Stories

इस युवा ने लौटाया SP का टिकट, कांग्रेस में शामिल हो देंगे शिवराज को टक्कर!

मध्यप्रदेश में गठबंधन के सहारे अपनी राजनीति साधने में जुटी समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को बड़ा झटका लगा है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ बुदनी से उम्मीदवार बनाए गए अर्जुन आर्य ने समाजवादी पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है.

टिकट ऐलान के बाद ही उन्होंने वीडियो साझा कर समाजवादी पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ने से मना कर दिया. बताया जा रहा है कि अर्जुन आर्य जल्द ही कांग्रेस में शामिल होंगे और कांग्रेस के टिकट पर ही शिवराज सिंह चौहान को चुनौती दे सकते हैं.

दरअसल, पिछले महीने ही अर्जुन आर्य से कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने मुलाकात की थी. जिसके बाद इस तरह की अटकलें लगाई जाने लगी थीं.

आपको बता दें कि बीते साल मध्यप्रदेश में हुए किसान आंदोलन के दौरान अर्जुन आर्य को गिरफ्तार किया गया था. युवाओं में अर्जुन आर्य काफी फेमस हैं, उन्हें सीहोर से गिरफ्तार किया गया था.

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़कर पहुंचे अर्जुन आर्य ने आक्रामक अंदाज में शिवराज के खिलाफ बुदनी में आंदोलन छेड़ा हुआ है. आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी ने बीते शनिवार को ही मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था जिसमें से एक सीट बुधनी थी जहां से अर्जुन आर्य को सपा ने टिकट दिया था.

Related Articles

Back to top button