Top Stories

एकनाथ शिंदे को शिवसेना विधायक दल का नेता चुना गया ,आदित्य ठाकरे अब क्या बनेंगे?

महाराष्ट्र। विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद से आदित्य ठाकरे को प्रदेश को नया और सबसे युवा मुख्यमंत्री बनाने की मांग पर अडी शिवसेना विधायक दल की बैठक के बाद कुछ ओर ही बंया करने लगी है। विधायक दल की बैठक में शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे को विधानसभा में विधायक दल का नेता चुना गया है। अब सवाल यह है कि आदित्य ठाकरे अब क्या बनेंगे?,इधर संजय राउत ने अब दावा किया कि उनकी 50-50 फसदी वाली मांग है। बीजेपी ने शिवसेना को शिवसेना को 13 मंत्रालय और एक डिप्टी सीएम पद ऑफर करने का विचार किया है। इस समय महाराष्ट्र में सत्ता को लेकर चल रही उठापटक से साफ हो गया है कि अब शिवसेना सिर्फ बजेपी को कुर्सी पर बैठा कर बाहर से तमाशा नहीं देखने वाली।

शिवसेना विधायक दल की बैठक में आदित्य ठाकरे ने ही एकनाथ शिंदे के नाम का प्रस्ताव रखा,जिसे सभी विधायकों ने समर्थन दिया। बैठक में सुनील प्रभु को विधानसभा में चीफ व्हिप चुना गया है। विधायक दल की बैठक के बाद शिवसेना के विधायक आदित्य ठाकरे, एकनाथ शिंदे, दिवाकर राउते, सुभाष देसाई सहित अन्य विधायक राज्यपाल से मिलने पहुंचे है। शिवसेना ने कहा है कि प्रदेश में सुखा के मामले पर राज्यपाल से मुलाकात की जा रही है। लेकिन मामला कुछ और भी हो सकता है। बीजेपी विधयकों ने बुधवार को देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना है। उसके बाद से ही साफ हो गया था कि बीजेपी समझौता नहीं करेगी। बीजेपी ने देवेंद्र फडणवीस को दूसरी बार प्रदेश को सीएम बनाने की अपनी बात सर्वजानिक कर दी है। बीजेपी ने शिवसेना को 13 मंत्रालय और डिप्टी सीएम पद ऑफर कर सकती है। अब देखना होगा कि शिवसेना बीजेपी के ऑफर को स्वीाकर करती है या नहीं? गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना मिलकर लडी थी। जिसमें बीजेपी को 105 और शिवसेना को 56 सीट पर जीत मिली है। परिणाम आने के बाद बदले समीकरण से बीजेपी ने 15 निर्दलीय और शिवसेना 7 विधायकों के समर्थन मिलने की बात कही है।

Related Articles

Back to top button