डोनाल्ड ट्रंप-किम जोंग उन के बीच दूसरी बैठक फरवरी के अंत में होगी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सवोर्च्च नेता किम जोंग-उन के बीच दूसरी बैठक फरवरी महीने के अंत में होगी। व्हाइट हाउस ने इसकी जानकारी दी। बीबीसी के मुताबिक, यह घोषणा शुक्रवार को व्हाइट हाउस में ट्रंप की उत्तर कोरिया के शीर्ष वातार्कार किम योंग-चोल से मुलाकात के बाद की गई। उनके द्वारा ट्रंप को किम जोंग-उन का पत्र दिए जाने की उम्मीद है। पिछले साल जून में सिंगापुर में ट्रंप और किम के बीच ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन के बाद से परमाणु निरस्त्रीकरण पर कम प्रगति हुई है। नया शिखर सम्मेलन कहां होगा, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई
अटकलें तेज हैं कि यह बैठक वियतनाम में होगी। यह स्पष्ट नहीं है कि किम जोंग-उन के कथित पत्र में क्या लिखा है। ट्रंप ने कहा कि वह बातचीत के लिए उत्सुक हैं। उनकी प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने व्हाइट हाउस की बैठक के बाद कहा कि परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर वातार् में प्रगति जारी है, लेकिन उन्होंने कहा, “ उत्तर कोरिया पर अमेरिका दबाव और प्रतिबंधों को जारी रखने वाला है।”