सीमा सुरक्षा के मुद्दे पर ट्रंप ने दी सरकारी कामकाज ठप करने की धमकी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर सीमा सुरक्षा का राग अलापा है, उन्होंने कहा है कि सरकार चले ना चले, चाहे कामकाज हो या ना हो, वह अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाने सहित सीमा सुरक्षा से जुड़ी अन्य मांगें जारी रखेंगे. वहीं दूसरी ओर रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य संसद चलाने पर जोर दे रहे हैं.
ट्रंप ने रविवार को ट्वीट में लिखा, ‘डेमोक्रेटिक पार्टी के दीवार निर्माण सहित अन्य सीमा सुरक्षा मुद्दों पर मत ना देने पर मैं सरकार का कामकाज ठप करने को भी तैयार हूं.’
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘लॉटरी, हिरासत में लेने और फिर रिहा करने जैसे तरीकों से छुटकारा पाएं और योग्यता आधारित प्रवासी प्रणाली को अपनाएं. हमें अपने देश में बेहतरीन लोगों को लाने की जरूरत है.’
व्हाइट हाउस में पिछले सप्ताह सभा के अध्यक्ष पॉल रेयान, आर-विज और सीनेट में बहुमत के नेता मिच मैककोनेल आर-केई के साथ बैठक के बाद ट्रंप ने यह मुद्दा एकबार फिर उठाया है.