PM की हत्या की साजिश के आरोप में 5 लोगों की गिरफ्तारी का मामला, पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने उठाए सवाल
भोपाल। पीएम मोदी की हत्या करने की साजिश रचने के आरोप में 5 लोगों की गिरफ्तारी का मामला देशभर में तूल पकड़ता जा रहा है. कई विपक्षी पार्टियों के नेता इस गिरफ्तारी को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी इस मामले में मोदी सरकार और महाराष्ट्र पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाएं हैं.
दिग्विजय सिंह ने 5 लोगों की गिरफ्तारी पर महाराष्ट्र पुलिस पर गंभीर आरोप लगया और केंद्र सरकार और महाराष्ट्र पुलिस को कटघरे में खड़ा किया है! उन्होंने कहा कि- ‘सुधा भारद्वाज जैसी समाज सेविका के साथ जो महाराष्ट्र पुलिस झूठें प्रकरण बना रही है, उसकी मैं घोर निंदा करता हूं. बीजेपी और मोदी-अमित शाह की जोड़ी का असली चेहरा अब सामने आने लगा है.’
वहीं उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा कि जिस सुधा भरद्वाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वो कौन है जरा उन्हें जानिए, उन्होंने बताया कि सुधा की प्रारंभिक शिक्षा अमेरिका और इंग्लेंड में हुई है और इनकी मां JNU में इकॉनामिक्स की हेड ऑफ डिपार्टमेंट रही हैं. साथ ही दिग्विजय सिंह ने सुधा भारद्वाज की विकीपीडिया जानकारी भी शेयर की है. उन्होंने बताया कि सुधा अमेरिका की नागरिकता छोड़ भारत आईं. IIT खड़गपुर की Topper रहीं, मजदूरों की दयनीय हालत से चिंतित होकर उनके साथ झुग्गी झोपड़ी में रह कर उनकी लड़ाई लड़ी, जिसके लिए सुधा ने खुद लॉ भी किया.
जिसके बाद दिग्विजय सिंह ने अपने आखिरी ट्वीट में पीएम मोदी पर तंज कसते हुए लिखा कि- बकौल विकीपीडिया के मोदी जी को इनसे जान का खतरा है, वह पीएम मोदी की हत्या की साजिश में शामिल रही है, जिसे पुलिस ने 26 अगस्त को हिरासत में ले लिया.. इससे और हास्यास्पद क्या हो सकता है. मोदी जी के “अच्छे दिन” अब आ रहे हैं.
कौन है गिरफ्तार हुए 5 लोग?
दरअसल बीते साल महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव में हिंसा की वर्षगांठ मनाने के दौरान वहां हिंसा भड़क गई थी, जिसमें हजारों लोग हताहत हुए थे. जिसके बाद जांच एंजेसियों ने जून में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस को उनके पास से मिले एक पत्र में स्वर्गीय राजीव गांधी की तरह पीएम मोदी की हत्या करने का जिक्र भी पुलिस को मिला था. जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां ने मंगलवार को मुंबई, रांची, हैदराबाद, फरीदाबाद, दिल्ली और ठाणे में छापेमारी की थी. जिसमें कवि वरवराव, अरुण फरेरा, पत्रकार गौतम नवलखा, पूर्व लेक्चरर वर्नोन गान्जल्विस और लॉयर सुधा भारद्वाज को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा भी पुलिस ने कई लोगों के यहां छापेमारी और दस्तावेज जब्त करने की कार्रवाई की है