Top Stories

दिग्विजय सिंह भूख हडतल पर, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

मध्यप्रदेश। कांग्रेस सरकार को बचाने के लिए पूर्व सीए दिग्विजय सिंह बेगलुरू पहुंचकर बागी विधायकों से मिलने की मांग को लेकर भूख हडताल पर है। दूसरी ओर दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट में बागी विधायकों और कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई हो रही है। बागी विधायकों की तरफ से वकहल मनिंद्रर सिंह ने कहा कि विधायका बंधक नहीं है। वहीं मप्र कांग्रेस के वकील दुष्यंत दुबे ने कहा कि कांग्रेस के 16 विधायकों को बंधक बनाया गया उन्हें रिहा कर मप्र भेजा जाए। इस समय पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की याचिका पर सुनवाई नहीं हो रही है क्यों इस मामले में जबाव नहीं पहुंचे है। जानकारी है कि बीजेपी के तरफ 9 बीजेपी नेताओं ने कोर्ट में बहुमत परीक्षण कराने की अपील की याचिका लगाई है। इधर कमलनाथ ने कहा है कि साफ समझ आ रहा है कि एक दिग्विजय सिंह से 16 विधायकों के लिए खतरा बता रही है। जबकि दिग्विजय सिंह अकेले मिलने जाना चाहते है। अगर जरूरत पडी तो वो भी बेगलुरू जाएंगे। आज दिग्विजय सिंह को विधायकों को मिलने नहीं देने के मामले को भी कांग्रेस के वकील सुप्रीम कोर्ट में उठा सकते है।

Related Articles

Back to top button