दिग्विजय ने ‘मोदी सरकार’ पर बोला हमला, पेट्रोल की कीमतों को कम करने के लिए दिया ये सुझाव
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भारत बंद को लेकर अपील करते हुए कहा कि ‘पेट्रोल-डीजल के आसमान छूते हुए भावों से राहत दिलाने के लिए आज छोटे और मध्यमवर्गीय उपभोक्ताओं के हित में कांग्रेस ने भारत बंद का आह्वान किया है’.
वहीं दिग्विजय सिंह ने महंगाई के खिलाफ पीएम मोदी और सीएम शिवराज की नीतियों पर जमकर हमला बोला और सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि ‘मोदी सरकार और शिवराज सरकार से कांग्रेस की मांग है कि सेंट्रल एक्साइज दर जो मोदी जी ने 4 साल में 12 बार बढ़ाई और उससे 10 लाख करोड़ कमा लिए, अब वो कांग्रेस के समय की दर पर पेट्रोल-डीजल कर दें और शिवराज सरकार पेट्रोलियम पदार्थ पर 2003 में कांग्रेस के समय की वैट दर कर दें, तो उपभोक्ताओं को 15 से 20 ₹ प्रति लीटर की राहत मिल सकती है.
इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज के अमेरिका से अच्छी सड़कों वाले वाले बयान को लेकर ट्विटर पर एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें सड़क के बीच बने बड़े-बड़े गड्ढों के पानी में भैंस बैठी हुई दिखाई दे रही है. जिस पर उन्होंने सीएम के बयान पर चुटकी लेते हुए लिखा कि ‘इसके मध्यप्रदेश में वॉशिंगटन से भी अच्छी सड़कें हैं, जिनमें बीच-बीच में मामा जी ने स्वीमिंग पूल की भी व्यवस्था कराई है’.
वहीं दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर सभी से अपील भी की है कि कांग्रेस के इस भारत बंद में किसी तरह की हिंसा नहीं करें और आंदोलन को शांतिपूर्ण ढंग से सफल बनाएं.