कोर्ट से सजा होने के डर से तो नहीं मारी शूटर ने खुद को गोली?
— राजधानी भोपाल के होटल में शुटर की लाश मिली
(बलराम सिसोदिया)
मध्यप्रदेश। भोपाल की एक होटल में सोमवार की रात एक युवक ने कनपटी पर गोली मार कर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची बागसेवनिया पुलिस ने युवक की पहचान सीहोर जिले की रेहटी तहसील के वार्ड 6 निवासी अंकित शर्मा पिता विजय शर्मा के रूप में की। फार्रेंसिक जांच के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। यहां ये बता दें कि अकिंत शर्मा हत्या के प्रयास का आरोपी था। सवाल यह है कि आखिर दूसरों पर गोली चलने वाले ने खुद पर गोली क्यों मारी?
अकिंत शर्मा अदात्तन अपराधी था उसने कुछ समय पहले रेहटी के पत्रकार केके दुबे के भाई पर ताबातोड फायरिंग कर हत्या करने का प्रयास किया था, लेकिन वह बच गया। उस मामले में लगभग साल भर बाद अकिंत को कोर्ट से जमानत मिली थी। वारदात में अकिंत के साथ भिंड का रहने वाला अनिल कुशवाह सहित पांच आरोपी हैं। इस मामले में अंकित की जमानत होने के बाद अनिल कुशवाह की जमानत हुई थी। इस वारदात के बाद अकिंत शर्मा को अर्थिक रूप से काफी नुकसान हुआ। उसकी कृषि भूमि बिक गई और उसने रेहटी छोडकर भोपाल में अपना ठिकना बना लिया था। इसी बीच कभी कभी वह अपने गांव रेहटी जाता रहता था। घटना के एक दिन पहले रविवार को भी मृतक अंकित शर्मा रेहटी में था, शाम 7 बजे वह बस से भोपाल के लिए रवाना हुआ। उसके बाद सोमवार देर रात उसने भोपाल बागसेवनिया स्थित होटल साकेतइन के कमरे में खुद की कनपटी पर गोली मार ली । पुलिस का प्ररांभिक जांच के आधार पर इस आत्महत्या मान रही है।
-अंकित ने आत्महत्या की तो क्यो?
अंकित शर्मा ने आत्महत्या की तो उसके पीछे के कारण क्या हैं। इस सावल का जवाब अभी किसी को नहीं पता, लेकिन कुछ कयास लगाए जा रहे हैं। जिसमें यह भी बताया जा रहा है कि धारा 307 के प्रकरण में कोर्ट का फैसला नजदीक आ गया है और यह लगभग तय है कि इस मामले में आरोपियों को सजा होगी। क्या सजा होने के डर से अंकित शर्मा ने खुद को गोली मार ली। या अर्थिक स्थिति बेहद खाराब होने के दबाव के चलते उसने आत्महत्या की है। इसमें मृतक अंकित शर्मा के साथ अनिल कुशवाह की क्या भूमिका है। क्या उसे अंकित के डर और परेशानी का पता था। क्या घटना की रात वह अंकित के साथ था या मिला था? इन सवालों के जबाव पुलिस को तलाश् करने हैं। देखना होगा पुलिस कब तक अंकित की आत्महत्या की गुत्थी सुलझाती है।