Top Stories

दिल्ली सरकार ने बदले कई चौक, चौराहों और स्टेशन के नाम

— लोगों ने दिए थे नाम बदलने के प्रस्ताव

दिल्ली। प्रदेश सरकार ने मंगलवार को कई चौक, चौराहों और स्टेशन के नाम बदल दिए है। पुराने नामों को बदलने का प्रस्ताव स्थानिय लोगों ने सरकार को दिए थे। प्रस्ताव के आधार पर नए नाम रखें गए है। राज्य नाम प्राधिकरण ने मंगलवार को 60वीं बैठक में यह फैसला लिया है।

सरकार द्वारा उपलब्ध जानकारी के अनुसार प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन को अब सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन,मुकरबा चौक का नाम अब शहीद कैप्टन बिक्रम बत्रा चैक, एमजी मार्ग का नाम अब आचार्य तुलसी मार्ग,रानी बाग मार्केट गोल चक्कर का नाम बदल कर महर्षि दयानंद चैक,लाजपत नगर फ्लाई ओवर का नाम बदल कर श्री झूले लाल सेतु,शक्ति नगर चौक का नाम बदल कर भगवान महावीर चौक,मेहरौली से बदरपुर मार्ग को अब आचार्य श्री महाप्रज्ञा मार्ग कर दिया गया है। दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि चौक, चौराहों या स्टेशन के नाम किसी राजनीतिक व्यक्ति के नाम पर नहीं रखा गया है।

Related Articles

Back to top button