Top Stories

मेल एक्टर से कम फीस मिलने पर दीपिका पादुकोण ने छोड़ी थी फिल्म

Deepika padukone on gender pay disparity दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं. फिल्म पद्मावत में उन्हें लीड एक्टर्स शाहिद कपूर और रणवीर सिंह से ज्यादा फीस मिली थी. बुधवार को एक्ट्रेस एक इवेंट का हिस्सा बनी थीं. जहां उन्होंने मेल-फीमेल फीस में असमानता पर बात की. इस दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्होंने को-एक्टर के मुकाबले कम फीस मिलने पर एक फिल्म छोड़ दी थी.

दीपिका पादुकोण ने कहा- ”मुझे पता है कि मेरा क्या ट्रैक है और मैं किस चीज के लायक हूं. मुझे पता है उसकी फिल्में अच्छा नहीं कर रही हैं लेकिन मेरी फिल्में शानदार कलेक्शन कर रही हैं. इसका कोई सेंस नहीं है. ऐसी फिल्म को ना करना मैंने ज्यादा पसंद किया जो इस एक चीज पर बेस्ड हो. मुझे लगा ये गलत है.” गौरतलब है कि बॉलीवुड में मेल और फीमेल एक्टर्स की फीस में बड़ा अंतर लंबे समय से चर्चा में है.

कई फीमेल एक्ट्रेसेस इसके खिलाफ आवाज उठा चुकी हैं. दीपिका का मानना है कि फीस का निर्धारण जेंडर के आधार पर नहीं होना चाहिए. बकौल दीपिका, ”जो करना आवश्यक है मैं उसे करती हूं. जरूरत पड़ने पर मैंने फिल्मों के ऑफर तक ठुकराए हैं क्योंकि मैं रात को शांतिपूर्वक तरीके से सोना चाहती हूं.”

उन्होंने कहा- ”मैं ऐसे विचार के साथ नहीं रह सकती कि मैं किसी फिल्म का हिस्सा हूं, मूवी को मैंने भी उतनी ही योगदान और वैल्यू दिया है. फिर क्यों मुझे अंडरपेड रखा जाए.” वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका शादी के बाद मेघना गुलजार की मूवी छपाक से वापसी करेंगी. ये एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म को लेकर एक्ट्रेस काफी एक्साइटेड हैं. मार्च से इसकी शूटिंग शुरू होगी.

Related Articles

Back to top button