निर्भया केस में चारों दोषियों के डेथ वांरट जारी, 22 जनवरी को होगी फांसी
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया केस में चारों दोषियों को फांसी देने के लिए को डेथ वारंट जारी कर दिया है। चारों दोषियों को 22 जनवरी को सुबह सात बजे फांसी दी जाएगी। निर्भया केस के चारों दोषियों अक्षय, मुकेश, विनय और पवन को कोर्ट ने पहले ही फांसी की सजा सुनाई थी लेकिन उनके डेथ वांरट पर कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई पुरी कर फैसला सुनाया है। जज ने चारों दोषियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के मध्यम से बात की। जज ने चारों दोषियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के मध्यम से बात की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जज ने चारों दोषियों से अपने नाम बताने को कहा,दोषियों ने एक एक कर अपने नाम बताएं..। नाम बताने के बाद दोषी अक्षय ने जज से अपनी बात रखने की अनुमति मांगी। जज ने उसे अपनी बात कहने की अनुमति मांगी। इस समय कोर्ट रूम से मीडिया को बार कर दिया गया । अक्षय ने जज से कहा कि कुछ अखबार में खबरें प्रकाशित हो रही है उसमें कहा जा रहा है कि हम सजा टालने के लिए तरह तरह से सजिश कर रहे है, ऐसा नहीं है,हम सिर्फ कानून के तहत अपने बचाव में जो किया जा सकता वो कर रहे है। कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के मध्यम जज ने चारों दोषियों से बात करने के बाद डेथ वांरट पर फैसला सुनाया। गौरतलब है कि साल 2012 दिल्ली में चलती बस में निर्भया रेप कांड को अंजाम दिया गया था। इस केस में सात साल निर्भया के माता पिता ने कानूनी लडाई लडी है। चारों दोषियों अक्षय, मुकेश, विनय और पवन के अलावा पांचवा आरोपी वाहन चालक राम सिंह ने तिहाड जेल में आत्महत्या कर ली थी और छाटवां आरोपी नाबालिक था। कोर्ट के फैसले के बाद दोषियों को फांसी की सजा दी जाएगी। हलांकि तिहाड जेल ने पहले से तैयारी शुरू कर दी थी। बक्सर से फांसी के लिए रास्सी मंगाई गई है।