राफेल केस की सुनवाई की तारीखें बदल गई और सीजेआई गोगोई को पता ही नहीं चला
— राहुल गांधी के अवमानना केस की तारीखें भी बदली गई
दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में चल रहे राफेल केस और राहुल गांधी के अवमानना केस की तारीखें बदल दी गई और सुप्रीम कोर्ट सीजेआई रंजन गोगोई को इसकी भनक तक नहीं लगी। जब उन्हें सुनवाई की तारीखें बताई गई वो चौंक गए। सुनवाई की तारीखें कैसे बदली गई? इसकी जानकारी अब जुटाई जा रही है।
मोदी सरकार ने 36 राफेल विमान डील की थी,इस डील में घोटाला होने का आरोप लगाते हुए वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में पुर्नविचार याचिका दाखिल की है इस ममाले में सुनवाई चल रही है। इसके साथ ही राहुल गांधी के खिलाफ लगाई गई कोर्ट की अवमानना की याचिका पर सुनवाई होना है। सीजेआई ने इन मामलों को एक साथ सुनवाई के लिए निर्देशित किया था,लेकिन दोनों ही ममालों की सुनवाई की तारीख बदल कर अलग अलग कर दी गई,जिसकी जानकारी सीजेआई रंजन गोगोई को नहीं दी गई। सीजेआई ने जब ममालो की फाइलें देखी तब पता चला कि सुनवाई की तारीखें बदली गई है।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने राफेल विमान डील में दस्तावेजा का परीक्षण कर सुनवाई करने की प्रक्रिया को आगे बढा दिया है। वहीं राहुल गांधी द्वारा अमेठी की चुनावी सभा में यह कहना कि राफेल विमान डील केस में सुप्रीम कोर्ट ने भी माना कि चौकीदार चौर है, को लेकर बीजेपी नेता मिनाक्षी लेखी ने कोर्ट में अवमानना की याचिका दायर की है। इसमें कोर्ट ने राहुल गांधी को नोटिस जारी किया। इसमें आगे की सुनवाई होना है।