जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सीआरपीएफ पर आंतकी हमला, पांच जवान शहीद
कश्मीर। बुधवार को देर शाम अनंतनाग के पास सीआरपीएफ के दल पर आंतकी हमला हुआ। जिसमें पांच जवान शहीद हो गए और तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हमले के बाद सीआरपीएफ ने आंतकियों पर फायरिंग की जिसमें अब तक एक आंतकी को मार गिराया हैं।
जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ का गश्ती दल अनंतनाग के केपी रोड के पास से निकल रहा था,तभी कुछ आंतकियों ने दल पर गालीबारी कर दी। अचानक हुए इस हमले में दल संभलता इससे पहले ही पांच जवानो को गोली लग गई और वो शहीद हो गए। हमले के बाद सीआरपीएफ जवानों ने पलट कर फायरिंग की जिसमें एक आंतकी को ढेर कर दिया। यहां अभी भी सीआरपीएफ और आंतकियों के बीच फायरिंग जारी है। सीआरपीएफ के शहीद जवानों के शव घटना स्थल से हटाए गए है और घायलो को अस्पताल भेजा गया है।
गौरतलब है कि इस साल 14 फरवरी को पुलवामा में आंतकी हमला हुआ था जिसमें 44 जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद सीमा पर काफी तनाव हो गया था और देश में भी बहुत गुस्सा दिखाई दिया। इस दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव हमले तक जा पहुंचा था।