इस क्रोएशियाई खिलाड़ी ने इंटरनेशनल फुटबॉल को कहा अलविदा
फीफा वर्ल्ड कप उप-विजेता क्रोएशिया के गोलेकीपर डेनियल सुबासिच ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की। क्रोएशिया फुटबाल महासंघ (एचएनएस) की ओर से जारी बयान में सुबासिच ने कहा कि 10 साल राष्ट्रीय टीम से जुड़े रहने के बाद अब अलविदा कहने का समय आ गया है।
सुबासिच ने कहा, ‘मैंने वर्ल्ड कप से काफी पहले ये फैसला कर लिया था। मेरा सपना वर्ल्ड कप में टीम का प्रतिनिधित्व कर संन्यास लेने का था। रूस का विश्व कप मेरे करियर का सबसे भावुक क्षण था। सबका शुक्रिया।’ सुबासिच ने पिछले महीने टीम को फुटबॉल विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभायी थी।
उन्होंने डेनमार्क के खिलाफ अंतिम 16 मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट में गोल का बचाव कर टीम की जीत सुनिश्चित की थी। क्वॉर्टर फाइनल में रूस और सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन लाजवाब था। उनसे पहले टीम के स्टार स्ट्राइकर मारियो मांडजुकिक और डिफेंडर वेद्रान कोर्लुका ने भी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा कर दी है।