Top Stories

कोविड- 19 : दो लाख लोगों की प्रतिदिन हो सकेगी जांच

 

दिल्ली। पिछले 24 घंटों में 2,15,195 कोरोना के संदिग्ध मरीजों के नमूनों की जांच की गई, जो अब तक सबसे ज्यादा है। अब प्रतिदिन दो लाख लोगों की जांच की जा सकती है। जांच की क्षमता दो लाख तक पहुंच गई है।
अब तक परीक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 73,52,911 हो गई है। जहां सरकारी प्रयोगशालाओं में 1,71,587 नमूनों की जांच की गई, वहीं निजी प्रयोगशालाओं में 43,608 नमूनों की जांच की गई। निजी प्रयोगशालाएं भी इस संख्या बढ रही है।

कोविड-19 का परीक्षण करने के लिए देश में 1,000 प्रयोगशालाएँ हैं। इसमें सरकारी क्षेत्र के 730 और 270 निजी प्रयोगशालाएं शामिल हैं।

रियल-टाइम आरटी पीसीआर आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं: 557 (सरकारी: 359 + निजी: 198)
ट्रुनेट आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं: 363 (सरकार: 343 + निजी: 20)
सीबी नाट आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं: 80 (सरकारी: 28 + निजी: 52)

ठीक होने वाले कोविड-19 रोगियों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान, कुल 10,495 कोविड-19 रोगियों को ठीक किया गया है। अबतक कुल 2,58,684 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोविड-19 रोगियों के बीच प्राप्ति दर 56.71% है।

वर्तमान में, कोविड-19 के 1,83,022 सक्रिय मामले हैं और सभी सक्रिय मामले चिकित्सा देखभाल के अंतर्गत हैं।

Related Articles

Back to top button