BusinessEntertainmentMadhy PradeshMediaNationalSportsTop StoriesWorld

देश का जनतंत्र बीजेपी के पैरों में’, सौरभ भारद्वाज का नाम लेकर ऐसा क्यों बोले अरविंद केजरीवाल? एग्जिट पोल पर भी दी प्रतिक्रिया

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जनता की अदालत में पेश हुए। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल हो गई।
दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल जनता के बीच जा रहे हैं। रविवार को आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से छत्रपाल स्टेडियम में जनता की अदालत लगाई गई। इस जनता की अदालत में अरविंद केजरीवाल शामिल हुए। साथ पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी भी शामिल हुईं।
वृद्ध लोगों की पेंशन रोक दी- केजरीवाल
जनता की अदालत में अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन्होंने (LG) डाटा एंट्री करने वाले 500 लोगों को निकाल दिया। वृद्ध लोगों की पेंशन रोक दी। इनको हाय लगेगी।

देश का जनतंत्र बीजेपी के पैरों में
दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा, ‘चिंता मत करो तुम्हारा केजरीवाल आ गया है। सबकी तनख्वाह दिलवाऊंगा। सबके रुके काम करवाऊंगा। कोई मंत्री बन जाए तो उसमें अहंकार आ जाता है, मगर कल सौरभ भरद्वाज बीजेपी के पैरों मे नहीं थे। कल इस देश का जनतंत्र बीजेपी के पैरों में था।’

दिल्ली मे जनतंत्र नहीं, LG राज
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली मे जनतंत्र नहीं, LG राज है। इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘कल शाम को मैंने एग्जिट पोल देखा। हरियाणा और जम्मू कश्मीर में बीजेपी की सरकार जा रही है। डबल इंजन की सरकार फेल हो गई है।’

डबल इंजन की सरकार मतलब, डबल लूट
दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा, ‘अभी झारखंड और माहराष्ट्र में भी बीजेपी चुनाव नहीं जीत पाएगी। मणिपुर में भी डबल इंजन की सरकार है। 7 साल से मणिपुर जल रहा है। डबल इंजन की सरकार मतलब, डबल लूट है।
बीजेपी पर साधा निशाना
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मोदी जी के एक दोस्त हैं। उन्हें सब दे दिया है। अभी केंद्र का दिया है फिर राज्य का भी देंगे। अभी ये (बीजेपी) चुनाव में आएंगे बोलेंगे जो केजरीवाल ने किया है। वो हम करेंगे। दिल्ली की जनता इनसे पूछना कि केजरीवाल ने जो किया है, वो आपने 22 राज्यों में क्यों नहीं किया है?

Related Articles

Back to top button