प्रधानमंत्री मोदी ने की मंत्रियों के साथ कोरोना और टीकाकरण की समीक्षा
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता कर देश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा और टीकाकरण अभियान पर विचार-विमर्श किया। प्रधानमंत्री ने मंत्रिपरिषद के अपने सहयोगियों से टीकाकरण तथा कोविड प्रोटोकाल का पालन करने के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करने को कहा।
पीएम मोदी ने कहा- जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया, उद्घाटन भी वही करें
सूत्रों के मुताबिक बैठक में प्रधानमंत्री ने मंत्रियों से कहा कि उन्होंने जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया है या आधारशिला रखी हैं, उनका उद्घाटन भी वही करें। उन्होंने मंत्रियों से कहा कि वे सभी परियोजनाओं की निगरानी करें और सुनिश्चित करें कि इनके पूरा होने में देरी ना हो।
पीएम मोदी ने कहा- कोरोना को फैलने से रोकने के लिए सावधान रहना होगा
लगभग पांच घंटे तक चली इस बैठक के दौरान नीति आयोग के सदस्य वीके पाल ने कोरोना महामारी के बारे में एक प्रस्तुति दी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने जोर दिया कि लोगों को बहुत सावधान रहना होगा तभी कोरोना का संक्रमण फैलने से रोका जा सकेगा।