कोरोना वायरस से अब तक 860 मरीज, 17 लोगों की मौत
दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस से अब तक 860 लोग संक्रामित पाए गए है। वहीं 17 लोगों की मौत हो गई है। कुल मरीजों की संख्या में से अब तक 73 लोग ठीक हुए हैं। कई मरीजों को असपताल से छुट्टी भी दे दी गई। दूसरी तरफ दुनिया भर में अब तक 5,37,808 लोग कोरोना संक्रामण की चपेट में आए है। जबकि 24,384 की मौत हो गई है। जिसमें इटली में सबसे अधिक मौत और अमेेरिका में सबसे अधिक मरीज होने की पुष्टि हुई है। भारत में लॉकडाउन तीसरे दिन भी 100 फीसदी लोग घरों में नहीं रहे, अब लोगों को कोरोना की गंभीरता समझ नहीं आ रही है। सबसे ज्याद लोग ग्रामीण इलाकों में घर से बाहर निकल रहे है। एक दूसरे से दूरी बनाकर भी नहीं रख रहे। लॉकडाउन का फायदा कुछ व्यापारी मंहगा समान बेच कर उठा रहे है।
— भरत में किस राज्य में कितने मरीज
महाराष्ट्र में 137, केरल में 176, उत्तरप्रदेश में 45 ,गुजरात , कर्नाटक — 62, दिल्ली में 39, पंजाब में 38, जम्मू कशमीर में 18, गुजरात में 44, मप्र में 26, राजस्थान में 45, लद्दाख में 13 , हरियाणा में 33 , हिमाचल प्रदेश में 3 , पुदूचरी में 1, तेलांगना में 59 , बिहार में 3, आंध्रप्रदेश में 9, ओडिशा में 32 , पश्चिम बंगाल में 10 , हिमाचल प्रदेश में 3, पुदुचेरी में 1, तमिलनाडु में 35, चंडीगढ में 7, तेलंगना में 45 ,उत्तराखंड में 5, बिहार 9 मरीज पाए गए है।
-24 घंटे में 75 नए केस और 4 मौत
पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 75 मामले सामने आए है जबकि 4 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। जिसमें केरल में 39 और माहाराष्ट में लगभग 26 मामले शामिल है। देश के दो राज्यों महाराष्ट और केरल में सबसे तेजी से मरीजों की संख्या बढ रही है।
..और क्या हुआ आज …
— केंद्रीय स्वाथ्थ्य विभाग ने शुक्रवार को कहा कि तीस हजार अतिरिक्त वेंटीलेटर खरीदें जाएगें।
— आरबीआई की अपील पर जम्मू कश्मीर बैंक ने अपने ग्राहकों ईएमआई अगले तीन माह लेना टालने की घोषणा की। इस मामले में आरबीआई ने बैकों पर निर्णय लेने की जिम्मेदारी सौंपी है।
— कई तरह के लोन जिसमें घर, वाहन शामिल है इन पर तीन माह तक किश्त देने की छूट मिल सकती है।
— दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार पूरी तरह से तैयार है। किसी बात की कमी नहीं आने दी जाएगी। लोग घरों में रहें,स्थिति धीरे—धीरे ठीक होने लगेगी।
— कई शहरों में बडी संख्यां मजदूरों के पालयान से प्रशासन और पुलिस को इनके रहने खाने के इंतजाम करना पड रहे है।
— ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है,उन्होंने आइसोलेट किया है।