भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 6412 पहुंची,199 की मौत
दिल्ली । देश में कोरोना मरीजों की संख्या 6400 पहुंच गई है। मरीजों की लगातार बढ रही है। वहीं अब तक 199 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 1364 कोरोना संक्रामित मरीज है। दिल्ली में मरीजों की संख्या 720 है। राजस्थान में संक्रमितों की संख्या 500 से अधिक हो गई है।
— यह सवाधानी रखें…
कोरोना से बचव का एक मात्र उपाय है कि हर हाल में घर में रहें। घर से बाहर नहीं निकलें। घर में रहकर साबून से लगभग 20 से 30 सेकेंड रकड रकड कर हाथ धोएं। घर में साफ सफाई रखें। घर से बाहर जाना भी पडें तो मास्क पहनें,सर पर भी कपडा बांध लें। भीड वाली जगह पर बिल्कुल नहीं जाएं। लोगों से बात करते समय तीन फिट से अधिक की दूरी बनाए रखें। घर वापस आकर अपने जुते चप्पल बाहर ही धूप में छोड दे। घर में किसी भी वास्तु को न छुए और जाकर पहले अपने हाथों को साबून से अच्छी तरह धोएं, फिर कपडे धोकर नहा लें।