Top Stories

कोरोना संक्रमित विधायक का निधन

महाराष्ट्र। कोरोना संक्रमण लगातार लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। कोरोना की वजह से महाराष्ट्र में पंढरपुर-मंगलवेद विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधायक भरत भालके का आज पुणे के रूबी अस्पताल में निधन हो गया. उन्हें पोस्ट कोविड इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक भरत भालके को कोरोना संक्रमित होने के बाद होने वाली दिक्कतों के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढते जा रहे हैं। मुंबई एयपोर्ट पर सख्ती और बढ़ा दी गई है. बिना कोरोना टेस्ट कराए एयरपोर्ट से बाहर जाने पर रोक होगी. छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट मुंबई के इंचार्ज ने नया नियम जारी किया है. कोरोना संकट के चलते महाराष्ट्र ने बाहर आने वालों पर प्रतिबंध लगा दिया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था कि अगर कोरोना पर काबू नहीं पाया जा सका तो सुनामी आएगी. उद्धव सरकार ने दूसरे राज्यों से मुंबई आने वाले यात्रियों को शर्तों की साथ एंट्री शुरू कर दी है. नए नियमों के अनुसार कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के बिना दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, गोवा से आने वाले हवाई यात्रियों की मुंबई में एंट्री नहीं हो सकेगी.

Related Articles

Back to top button