कोरोना के भारत में अब तक 562 मरीज, 10 मौत
दिल्ली। भारत में अब तक कोरोना वायरस के सक्रमण की चपेट में आए लोगों की संख्यां 562 तक पहुंच गए है। वहीं कुल 10 मौत हुई है। जिसमें सबसे अधिक महाराष्ट्र में 112 और केरल 109 मरीज शमिल है। उत्तरप्रदेश में 43 मरीज पाए गए है। देश में लॉकडाउन के दौरान में लगातार तेजी कोरोना मरीजों की संख्या बढ रही है। इस पर डॉक्टरों ने चिंता जाहिर की है। इसका सीधा कारण यह है कि देश के लोग अब भी लॉकडाउन का ठीक से पालन नहीं कर रहे है। बुधवार को भी देश के कई इलाकों में दुकानों,सडकों,महोल्लों में भीड दिखाई दी है। प्रधानमंत्री की अपील के बाद भी लोग यह मानने को तैयार नहीं है कि मौत उनके कितने करीब है। अगर वो इसी तरह बेवजह घर के बाहर निकलेंगे तो फिर आप और आपके परिवार को कोई नहीं बचा सकता।
— किस राज्य में कितने मरीज
महाराष्ट्र में 112, केरल में 109, उत्तरप्रदेश में 43 ,गुजरात 39, कर्नाटक — 41, दिल्ली में 31, पंजाब में 29, जम्मू कशमीर में 7, गुजरात में 33, मप्र में 9, राजस्थान में 32, लद्दाख में 13 , हरियाणा में 28, हिमाचल प्रदेश में 3 , पुदूचरी में 1, तेलांगना में , बिहार में 3, आंध्रप्रदेश में 9, ओडिशा में 2 , पश्चिम बंगाल में 9 , हिमाचल प्रदेश में 3, पुदुचेरी में 1, तमिलनाडु में , चंडीखड में 7, तेलंगना में 35 ,उत्तराखंड में 4, बिहार 3 मरीज पाए गए है।