Top Stories

भारत में कोरोना के 17,265 मरीज, 543 लोगों की मौत

 

दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के संक्रा​मितों की संख्या कुल 17,265 तक पहुंच गई है,जबकि 543 लोगों की मौत हो चुकीं है। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रामण के 1,553 नए केस दर्ज हुए है। इसी अंतराल में 36 लोगों की मौत हो गई है। दुनिया भर में अब तक 24,04,313 लोग कोरोना वायरस से संक्रामित हुए है,जबकि 1,65,243 लोगों की मौत हुई है। भारत में लॉकडाउन का दूसरा चरण 3 मई तक है। केंद्र सरकार ने 20 अप्रैल से कुछ क्षेत्रों में छूट दी है।

भारत में सबसे अधिक मरीज महाराष्ट्र में 4203 पाए गए है,यहां अब तक कुल 223 लोगो की मौत हो गई है। दिल्ली में 2003 कोरोना पॉजाटिव है, जबकि 45 की मौत हुई है। गुजरात में 1743 संक्रामित और 63 की मौत हो गई है। रजिस्थान में 1478 संक्रामित और 14 लोगों की मौत हुई है। तामिलनाडू में 1477 संक्रामित और 15 की मौत हुई। मध्यप्रदेश में 1407 संक्रामित और 70 लोगों की मौत हो गई है। उत्तरप्रदेश में 1084 संक्रामित और 17 लोगों की मौत। तेलंगाना में 844 संक्रामित और 18 की मौत। आंध्र प्रदेश में 646 संक्रामित और 15 लोगों की मौत हो गई। केरल में 402 संक्रामित और 3 लोगों की मौत हुई। कर्नाटक में 390 संक्रामित और 16 की मौत हो गई। जम्मू और कश्मीर में 350 संक्रामित और 5 लोगों की मौत हो गई है। पश्चिम बंगाल में 339 संक्रामित और 12 की मौत। हरियाणा में 233 संक्रामित और 3 की मौत। पंजाब में 219 संक्रामित और 16 की मौत। बिहार में 93 संक्रामित और 2 की मौत। ओडिशा में 68 संक्रामित और एक मौत। छत्तीसगढ़ में 36 संक्रामित और कोई मौत नहीं हुई । उत्तराखंड में 44 संक्रामित और कोई मौत नहीं। झारखंड 42 संक्रामित और 2 मौत हुई। हिमाचल प्रदेश में 39 संक्रामित और एक की मौत हुई है। असम में 35 36 संक्रामित और एक मौत । चंडीगढ़ में 26 संक्रामित और कोई मौत नहीं हुई । लद्दाख में 18 संक्रामित और कोई मौत नहीं हुई। अंडमान व नोकोबार  में 15 संक्रामित और कोई मौत नहीं । मेघालय में 11 संक्रामित और कोई मौत नहीं । गोवा में 7 संक्रामित और कोई मौत नहीं हुई । पुडुचेरी में 7 संक्रामित और कोई मौत नहीं। मणिपुर में 2 संक्रामित और कोई मौत नहीं। त्रिपुरा में 2 संक्रामित और कोई मौत नहीं हुई । मिजोरम में एक संक्रामित और कोई मौत नहीं । अरुणाचल प्रदेश में एक संक्रामित और कोई मौत नहीं हुई है।

Related Articles

Back to top button