Top Stories

MP विधानसभा चुनाव में युवाओं पर दाव आजमाएगी कांग्रेस, 30 फीसदी नए चेहरों को मिलेगा मौका- सिंधिया

खजुराहो। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की तरफ से बनाई गई चुनाव प्रचार अभियान समिति के प्रमुख ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को कहा कि आगामी राज्य विधानसभा चुनाव में 30 प्रतिशत टिकट ऐसे लोगों को दिए जाएंगे, जिन्होंने पहले कभी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा होगा।

साथ ही सिंधिया ने कहा कि पार्टी उन्हीं युवा चेहरों को विधानसभा चुनाव में मौका देगी जो राजनीतिक रुप से सक्रिय हों। बुंदेलखंड की चुनाव प्रचार अभियान समिति की बैठक में हिस्सा लेने आए सिंधिया ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा, “पार्टी का लक्ष्य अगला विधानसभा चुनाव जीतना है, लिहाजा नए चेहरों को मौका दिया जाएगा। इसी के चलते प्रदेश की लगभग 70 सीटों पर ऐसे लोगों को मौका दिया जाएगा, जिन्होंने विधानसभा का चुनाव कभी नहीं लड़ा हो, मगर यह जरूरी होगा कि उनकी राजनीतिक पृष्ठभूमि हो। वे चाहे पंचायत के प्रतिनिधि रहे हों या नगर निकायों के।”

सिंधिया ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए दोनों सरकारों को जुमले वाली सरकार करार दिया। इसके साथ ही उन्होंने राज्य में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, किसानों के साथ अन्याय और युवाओं के साथ अपनाई जा रही नीति पर चिंता व्यक्त की। इस मौके पर बुंदेलखंड प्रभारी व पूर्व मंत्री मुकेश नायक भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button