Top Stories

केंद्र सरकार की वैक्सीन नीति पर कांग्रेस ने उठाया सवाल, कहा- राज्यों को भी केंद्र की दरों पर मिले वैक्सीन

नई दिल्ली। केंद्र की वैक्सीन नीति पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस ने कहा है कि सरकार अब अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है। राज्यों पर अतिरिक्त बोझ डाल रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने मंगलवार को वैक्सीन नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि टीकाकरण कार्यक्रम को निजी हाथों में और बाजार के भरोसे नहीं छोड़ना चाहिए।

र्व केंद्रीय मंत्री चिपूदंबरम मंगलवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश के साथ वैक्सीन नीति से जुड़े मुद्दों पर वर्चुअल चर्चा कर रहे थे। इस दौरान नीति से जुड़े पांच सवाल उठाए और सरकार से इसका जवाब मांगा है। उन्होंने कहा कि नीति में 45 वर्ष से कम उम्र के युवाओं को तो भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है, जिन्हें अब वैक्सीन के लिए मुहमांगे पैसे चुकाने होंगे, क्योंकि वैक्सीन की कीमतें नहीं तय की गई हैं। इनकी कीमतों को तय करने का जिम्मा कंपनियों और राज्य सरकारों पर छोड़ दिया गया है।

कांग्रेस ने मांग की कि नई वैक्सीन नीति के तहत निजी अस्पतालों और राज्य सरकारों को भी केंद्र सरकार की कीमतों पर वैक्सीन मिलनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button