कांग्रेस नेता ने पूछा जब मसाज करने वाली लडकियां बीजेपी विधायकों से मिल सकती है तो हम क्यों नहीं?
( कपिल सूर्यवंशी )
मध्यप्रदेश। जब मसाज करने वाली लडकियां बीजेपी विधायकों से मिल सकती है तो हम क्यों नहीं? यह सवाल कांग्रेस नेता हरीश राठौर ने उठाया है। उन्होंने दावा किया कि मंगलवार को स्पा से मसाज करने वाली 25 लडकियां रिसॉर्ट ग्रेसेस बुलाई थी और विधायकों की मसाज हुई है। कांग्रेस नेता के इस सवाल पर बीजेपी विधायकों के लिए किए जा रहे इंतजामों की सूची में क्या क्या शामिल है?
दरअसल, बुधवार को कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता रिसॉर्ट ग्रेसेस बीजेपी विधायकों से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान ही कांग्रेस नेता हारिश राठौर ने कहा कि पुलिस हमें रिसॉर्ट के अंदर नहीं जाने देने और बीजेपी विधायकों से मिलने नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि मंगलवार का इसी रिसॉर्ट में स्पा से मसाज करने वाली 25 लडकियां रिसॉर्ट ग्रेसेस बुलाई थी और विधायकों की मसाज हुई है, लेकिन हम कांग्रेस के लोग सीहोर की फेमस कचौरी और गुलाब देना चाहते थे पर हमें रोका गया है। पुलिस ने ग्रसेस रिसोर्ट से 6 किलोमीटर दूर रोक दिया तो कांग्रेसियों ने सडक पर बैठकर रघुपति राघव राजा राम भजन गाया। पुलिस अधीक्षक, अपर कलेक्टर की समझाइश के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अपर कलेक्टर को गुलाब के फूल थमाते हुए बोले कि भाजपा विधायक को यह गुलाब दीजिए और लोकतंत्र की परिभाषा समझाएं और वापस लौटे गए।
गौरतलब है कि प्रदेश सियासी संकट का केंद्र बेंगलुरू के साथ ही राजधानी भोपाल से 37 किलोमीटर दूर इछावर तहसील क्षेत्र का रिसॉर्ट ग्रेसेस भी बना है। इस रिसॉर्ट मप्र बीजेपी के 106 विधायकों को ठहराया गया है।