गुजरात में कांग्रेस को झटका,अल्पेश ठाकोर सहित तीन विधायकों ने कांग्रेस को बोला टाटा
— गुजरात क्षत्रीय ठाकोर सेना ने भी छोडा कांग्रेस का साथ
गुजरात। कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर सहित तीन विधायकों ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया है। अल्पेश के अलावा धवलसिंह ठाकोर,भरतजी ठाकोर शामिल है।
जानकारी के अनुसार गुजरात में पिछडा वर्ग के लिए काम करने वाले संगठन गुजरात क्षत्रीय ठाकोर सेना ने कांग्रेस विधायकों अल्पेश ठाकोर,धवलसिंह ठाकोर,भरतजी ठाकोर से कांग्रेस से नाता रखने को अपना पक्ष साफ करने को कहा था, इन तीनों विधायकों को 24 घंटे का समय दिया गया था। बुधवार शाम तीनों विधायकों ने कांग्रेस छोडने का एलान कर दिया। जिससे यह साफ हो गया है कि अब गजरात में कांग्रेस से पिछडा वर्ग काफी नाराज है।
बीतें दिनों गुजरात क्षत्रीय ठाकोर सेना ने कांग्रेस से अपने रिश्ते को लेकर बैठक की थी,जिसमें सबकी सहमति से कांग्रेस से रिश्ते समाप्त करने का फैसला हुआ। इस बैठक में कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर शामिल नहीं थे,बैठक में कांग्रेस से अलग होने का निर्णय होने के बाद तीनों विधायकों को कांग्रेस से अपने रिश्ते पर निर्णय लेने को कहा था।
गौरतलब है कि अल्पेश ठाकोर के कांग्रेस छोडने की यही एक वजह नहीं है, अल्पेश पाटन लोकसभा सीट से कांग्रेस का टिकट चाहते थे,लेकिप कांग्रेस ने उन्हें टिकट न देते हुए पूर्व सांसद जगदीश ठाकोर को उम्मीदवार बना दिया। यही नहीं संगठन गुजरात क्षत्रीय ठाकोर सेना ने भी साबरकांठा लोकसभा सीट सहित कुछ अन्य सीट से सेना के सदस्यों को टिकट देने की मांग कांग्रेस से की थी,लेकिन कांग्रेस ने उनकी मांग अनसुनी कर दी। गुजरात क्षत्रीय ठाकोर सेना इससे कांग्रेस से खफा हो गई और उससे अलग होने का निर्णय किया गया।
-अल्पेश के बीजेपी शमिल होने की चर्चा..
गुजरात में इस बात की चर्चा ने जोर पकडा है कि पिछडा वर्ग नेता अल्पेश ठाकोर बीजेपी में शामिल हो सकते है। हलांकि अभी तक अल्पेश ने इस संबध में कुछ नहीं कहा है। अगर ऐसा होता है तो गुजरात में कांग्रेस को काफी नुकसान होगा।