कांग्रेस अब पहले जैसी नहीं रही : ज्योतिरादित्य सिंधिया
दिल्ली। कांग्रेस में अब पहले जैसी स्थिति नहीं रही है। राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी हकीगत नहीं मानी जाती है। पार्टी में अब नए नेताओं को प्राथमकिता नही मिलती है। कांग्रेस छोडने पर मन दुखी है। यह बात ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी सदस्यता लेने के ठीक बाद कही।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस में हलात ठीक नहीं है। राज्य और राष्ट्रीय सतर पर कांग्रेस पर अलग—अलग महौल है। कांग्रेस में रहकर अब जनसेवा नहीं की जा सकती है। इसलिए उन्होंने कांग्रेस छोडकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली है। बीजेपी मे शामिल होने के बाद भारत माता और देश की सेवा की जाएगी। श्री सिंधिया ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे बीजेपी मे शामिल होने का अवसर दिया है।
मप्र में तबदला उद्योग…
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी की सदस्यता लेते ही मप्र की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मप्र की कांग्रेस सरकार तबदला उद्योग चला रही है। बीतें कुछ अर्से में ही भष्ट्राचार की सभी हदें पार हो गई। रेत माफिया के हौंसले बुलंद है नेता रेत माफिया के साथ काम कर रहे है। सिंधिया ने कहा कि चुनाव के साथ कांग्रसे ने किसानों का दस दिन में कर्जा माफ करने वादा किया था। अभी तक सभी किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ है। वहीं मंदसौर में हुए किसाना प्रदर्शन के दौरान किसानों पर दर्ज हुए मुकदमें कांग्रेस सरकार ने वापस नहीं लिए।
सिंधिया को बीजेपी से मिला राज्यसभा का टिकट
बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया को मप्र से राज्यसभा का टिकट मिल गया है। सिंधिया अब 13 मार्च को मप्र भोपाल पहुंच कर नमांकन जमा करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि राज्यसभा से सांसद निर्वाचित होने के बाद उन्हें केंद्र सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है।