बीजेपी य आरजेडी, स्पीकर पद पर असमंजस
बिहार। बिहार विधानसभा चुनाव के स्थिति स्पष्ट है। भाजपा अपने वादे पर कायम है और नीतिश कुमार को ही सीएम पद पर देखना चाहती है, लेकिन यहां स्पीकर पद पर असमंजस की स्थिति बनी है। हालांकि विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद
विधानसभा चुनाव में विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी जेडीयू के टिकट पर एक बार फिर सरायरंजन सीट से जीतकर विधायक बने हैं. साल 2015 के चुनाव में नीतीश कुमार ने महागठबंधन में आरजेडी से 10 सीटें कम जीतने के बाद भी स्पीकर का पद नहीं छोड़ा था जबकि लालू यादव आरजेडी के किसी नेताओं को इस कुर्सी पर बैठाना चाहते थे.
जीतनराम मांझी व वीआईपी के भरोसे सरकार
बिहार में इस बार भी चुनावी नतीजे ऐसे आए हैं कि किसी भी एक पार्टी के पास बहुमत का आंकड़ा नहीं है. एनडीए 125 और महागठबंधन 110 सीटें मिली है जबकि अन्य 8 सीटें मिली हैं. बिहार में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है जबकि दूसरे नंबर बीजेपी है. एनडीए बहुमत के जादुई आंकड़े के पास तब पहुंच रहा है जब जीतनराम मांझी की HAM 4 और वीआईपी के 4 विधायक जुड़ते हैं.