(आम आदमी) का साथ कांग्रेस को मंजुर नहीं
— शीला दिक्षित ने कहा दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं
दिल्ली। कांग्रेस को आम आदमी का साथ पसंद नहीं…। जी हां दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन नहीं हागा। कांग्रेस यहां अकेले ही चुनाव लडेंगी। दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित ने मंगलवार को यह स्पाष्ट कर दिया कि आम आदमी पार्टी से दिल्ली में गठबंधन को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की गई। इस पर व्यापक चर्चा के बाद गठबंधन नहीं करने का निर्णय लिया। अब दिल्ली में कांगेस अकेले ही चुनाव मैदान में उतरेगी।
गौरतलब है कि इससे पहले कांगेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन होने की जानकारी आई थी, और यह पक्का माना जा रहा था कि गठबंधन हो गया है बस औपचारिक घोषणा होना शेष रह गई है।मंगलवार को दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दक्षित ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के बाद साफ कह दिया कि आप के साथ कांग्रेस दिल्ली में चुनाव नहीं लडेंगी। इस खबर के बाद आप को झटका लगना तय है, क्योंकि आप मान कर चल रही थी कि कांग्रेस से उसका गठबंधन उसके अनुसार हो जाएगा,इसलिए आप ने 6 सीट पर ही उम्मीदवार घोषित किए। अब शीला दीक्षित की बात के बाद आप को 1 सीट पर ओैर उम्मीदवार घोषित करना होगा। आम आदमी को लोकसभा की सात सीटों पर कांग्रेस, बीजेपी और निर्दलीय उम्मीदवारों से मुकाबला करना होगा।