Top Stories

कोलंबिया ने फिलीस्तीन को संप्रभु देश के रूप में मान्यता दी

कोलंबिया के नए राष्ट्रपति इवान ड्यूक के पदभार संभालने से कुछ दिन पहले कोलंबिया ने फिलीस्तीन को संप्रभु देश के रुप में मान्यता दी है. विदेश मंत्रालय के सार्वजनिक किए गए एक पत्र से यह जानकारी मिली है. यह पत्र तीन अगस्त का है.

पत्र में कहा गया है, “मैं आपको यह बताना चाहूंगा कि कोलंबिया की सरकार के नाम पर राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सैंटोस ने फिलीस्तीन को मुक्त, स्वतंत्र और संप्रभु देश के रूप में मान्यता देने का फैसला किया है.” इस पत्र पर सैंटोस के विदेश मंत्री मारिया एंजेला होल्गियम ने हस्ताक्षर किया है.

नए विदेश मंत्री कार्लोस होल्मेस ने कहा कि वह पुराने सरकार के इस फैसले के ‘निहितार्थ’ पर अंतरराष्ट्रीय कानून और अच्छे कूटनीतिक संबंध को देखते हुए इसकी समीक्षा करेंगे.

Related Articles

Back to top button