सीएम उद्धव ने नानार रिफाइनरी के प्रदर्शनकारियों का केस वापस लेने का आदेश दिया
महाराष्ट्र। प्रदेश की कमान संभलने के बाद सीएम उद्धव ठाकरे एक के एक बडे फैसले ले रहे है। सोमवार के देर शाम सीएम ठाकरे ने नानार रिफाइनरी के प्रदर्शनकारियों का केस वापस लेने का आदेश दिया है। शिवसेना,कांग्रेस सहित अन्य दलों ने नानार रिफाइनरी लगाने का विरोध किया था। सीएम ठाकरे का आज लिया गया फैसला किसान के हितों को देखते हुए लिया गया है। गौरतलब है कि पूर्व कि दवेंद्र फण्डवानीस सरकार ने रात्नागिरी जिलें नानर में रिफाइनरी प्रोजेक्ट्स को स्थापिम करने के लिए किसानों की हजारों एकड जीतन अधिग्रहण करने की तैयारी थी,यहां के हजारों किसानों ने इसका विरोध किया। विरोध प्रदर्शन करने वाले किसानों पर पुलिस ने मुकदमें दर्ज किए। उस दौरान शिवसेना ने रिफाइनरी प्रोजेक्ट्स का खुलकर विरोध किया था और पूर्व सरकार को शिवसेना के समाने झुकना पडा था। पूर्व सरकार ने नानर में रिफाइनरी प्रोजेक्ट्स न लगाने का फैसला लिया था। लेकिन प्रदर्शनकारी किसानों पर मुकदमें चल रहे थे,जिससे किसाना परेशान थे। अब जब शिवसेना सरकार में है और उद्धव ठाकरे सीएम है तो उन्होंने प्रदर्शनकारियों पर से मुकदमें वापस लेने का आदेश दिया है।