मंदसौर में मासूम से दरिंदगी पर बोले सीएम, कहा- ऐसे शैतानों के लिए मानवाधिकार नहीं होता
भोपाल। मंदसौर में हुई मासूम से दरिंदगी के मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहन ने कहा है कि ऐसे शैतानों को तुरंत मौत का सजा होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से हल किया जाना चाहिए।
प्रदेश में लगातार मासूम बच्चियों और महिलाओं से हो रहीं दुष्कर्म की घटनाओं से साफ है कि दरिंदों को कड़े से कड़े कानून का भी डर नहीं है। मंदसौर में ये जघन्य वारदात इस बात को और भी मजबूत तौर पर सच साबित करने वाली है। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा है कि इस तरह के शैतानों के लिए कोई मानव अधिकार नहीं होता, इन्हें मौत की सजा होनी चाहिए और जल्द से जल्द होनी चाहिए।
आपको बता दें की मंदसौर में हुई इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद कई सामाजिक संगठन और आम लोग इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा होने की मांग कर रहे हैं और अब सीएम ने भी यही बात कही है।