यूपी के खनन माफिया एमपी में हुए सक्रिय, मुख्यमंत्री योगी को सीएम शिवराज लिखेंगे पत्र
भोपाल। सीएम शिवराज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखेंगे, इस पत्र में सीएम शिवराज प्रदेश में हो रहे अवैध उत्खनन में सक्रिय यूपी के खनन माफियाओं का जिक्र करेंगे।
दरअसल विधानसभा के मानसून सत्र में यूपी के खनन माफियाओं के प्रदेश में सक्रिय होने का मुद्दा जोरशोर से उठाया गया, जिस पर खनिज मंत्री राजेंद्र शुक्ल जांच कराने की बात कही। वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराते हुए उन्हें पत्र लिखने की बात की है।
गौर करने वाली बात है कि इस मुद्दे को सत्तारुढ़ पार्टी के ही विधायक आरडी प्रजापति ने उठाया, उन्होंने योगी सरकार पर आरोप लगाया है कि यूपी के खनन माफियाओं का अवैध कारोबार प्रदेश में सक्रिय रूप से चल रहा है। प्रदेश में एक लाख करोड़ से भी अधिक का खनन अवैध रूप से हो रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश के खनन माफिया सक्रिय होकर काम कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक ये माफिया बंदूक की दम पर अफसरों पर भी दवाब डालते हैं।
आपको बता दें प्रदेश में बहुत बड़े स्तर पर अवैध उत्खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। प्रदेशभर से अधिकारियों और पुलिस पर हमलों की खबर भी लगातार आती रहती हैं । नर्मदा नदी में हो रहे अवैध रुप से रेत के उत्खनन को लेकर कई सामजिक संगठन लगातार जल सत्याग्रह और अन्य आंदोलन भी कर रहे हैं, वहीं विपक्ष भी इस मुद्दे को लेकर प्रदेश सरकार पर हमला बोलता रहता है। गौरतलब है कि हाल ही में समाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों सीएम शिवराज के गांव में अवैध उत्खनन को लेकर जल सत्याग्रह किया था।