Top Stories

सीएम शिवराज ने जैन मुनि तरुण सागर को दी श्रद्धांजलि, दमोह की धरती को भी किया प्रणाम

भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जैन मुनि तरुण सागर को श्रद्धांजलि दी. सीएम शिवराज ने इस दौरान दमोह की धरती को भी प्रणाम किया और कहा कि गुरूदेव की कृपावर्षा सभी के ऊपर बनी रहेगी और वो सभी के दिलों में हमेशा अमर रहेंगे.

सीएम शिवराज ने ट्वीट करते हुए कहा कि- ‘श्रद्धेय जैन मुनि, राष्ट्र संत, तरुण सागरजी महाराज के चरणों में सादर श्रद्धांजलि. आज हम सभी ने ऐसे महान मार्ग दर्शक व्यक्तित्व को खो दिया, जिनके प्रखर विचारों-वचनों ने राष्ट्र सेवा, कर्तव्यनिष्ठता व जीवन मूल्यों के प्रति करोड़ों लोगों को नई दिशा दी’.

वहीं मुख्यमंत्री ने दूसरा ट्वीट करते हुए कहा कि ‘दमोह की धरती को नमन करता हूं, जो श्रद्धेय जैन मुनि तरुण सागरजी महाराज जैसे ईश्वर तुल्य विराट व्यक्तित्व की जननी है. “कड़वे प्रवचन” से हमारे जीवन को सार्थक स्वरूप प्रदान करने वाले ऐसे संत सदियों में एक बार ही धरती पर आते हैं. गुरुदेव की कृपावर्षा से आप हमारे हृदय में अमर रहेंगे’.

Related Articles

Back to top button