Top Stories

#AsianGames2018: मुस्कान के सिल्वर मेडल जीतने पर सीएम ने दी बधाई, ‘MP की बेटी ने गर्व महसूस करवाया’

भोपाल: जकार्ता में चल रहे एशियन गेम्स की तीरंदाजी प्रतियोगिता के महिला कंपाउंड इंवेट में मध्यप्रदेश की मुस्कान किरार ने भारत को सिल्वर मेडल दिलाया है. मुस्कान की इस सफलता पर सीएम शिवराज सिंह ने बधाईयां दी हैं.

सीएम शिवराज ने अपनी ट्वीट में मुस्कान और उनकी टीम को बधाईयां दी हैं-
सीएम ने अपनी ट्वीट में लिखा है कि मध्यप्रदेश की बेटी और आर्चरी प्लेयर मुस्कान किरार ने अपनी टीम के अन्य खिलाड़ी मधुमती कुमार और सुरेखा वेन्नम के साथ, एशियन गेम्स की तीरंदाजी प्रतियोगिता के महिला कंपाउंड इंवेट सिल्वर मेडल जीतकर गर्व महसूस कराया.तीनों को तहेदिल से बधाईयां.

गौरतलब है कि फाइनल मुकाबले में भारत की महिला टीम को साउथ कोरिया को हाथों हार मिली है. इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की मुस्कान के साथ झारखंड की मधुमिता कुमारी और ज्योति सुरेखा वेन्नमने ने भी शानदार प्रदर्शन किया.मुकाबले के आखिरी सेट में भारत की तीरंदाज अपना धैर्य खो बैठीं और भारतीय महिला टीम को फाइनल में हार मिली. बता दें कि आखिरी स्कोर लाइन 231-228 रही. इसी के साथ भारत को सिल्वर से संतोष करना होगा.

Related Articles

Back to top button