जगह के अभाव में सीएम रायज स्कूल अधर में ।
देवास पीपलरावां । गत पिछले महीनों शासन के आदेश अनुसार नगर पीपलरावां को सीएम राइस स्कूल की सौगात मिली थी जिसके चलते नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी जगह तलाशी गई किंतु कोई उपलब्धता नहीं मिली, यही कारण है कि आज तक नगर पीपलरावां में सीम राइस स्कूल बनना संभव नहीं हुआ है । जबकि एसडीएम सोनकच्छ, जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी गणो ने सर्वप्रथम सुरजना पहाड़ी एवं धंधेड़ा पहाड़ी जहां पर खेलकूद मैदान स्टेडियम शासन द्वारा बनाया गया है तथा घिचलाय रोड एवं निपानिया पहाड़ी लाल कराई टांडा उमरोद रोड पर जगह तलाशी गई थी जिसका कोई निराकरण नहीं निकला, वही इस संबंध में 26.7.2024 के समाचार पत्र में ग्रामीणों की मंशा अनुसार धंदेड़ा पहाड़ी पर सीएम रायज स्कूल बनाया जावे का समाचार प्रकाशित किया गया था किंतु निराकरण नहीं निकला । वहीं नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों द्वारा उचित जगह देखकर अविलंब सीएम राइस स्कूल बनाया जावे । जिससे कि अगले सत्र में बच्चों का एडमिशन हो सके एवं पढ़ाई शुरू की जा सके ।
इस संबंध में शिक्षा अधिकारी भारती जी से बात की तो उन्होंने बताया कि घिचलाई रोड की बात चल रही है संभवत वहीं बनेगा ।
ई खबर मीडिया के लिए देवास से विष्णु शिंदे की रिपोर्ट