Top Stories

मेलानिया ट्रंप के दिल्ली स्कूल दौरे से सीएम केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के नाम हटाए गए

दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नि मेलानिया ट्रंप के दिल्ली स्कूल दौरे के वक्त अब सीएम अरविंद केजरीवाल और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया उनके साथ नहीं होंगे। कार्यक्रम से इन दोनों के नाम हटाए गए है। जबकि आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली के सरकारी स्कूल में कार्यकम के दौरान सीएम और शिक्षा मंत्री को शामिल न करना ओछी राजनीति है। फिर भी लोग जानते है कि दिल्ली के सरकारी स्कूल में बदलाव किसने किए है।

जानकारी के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नि मेलानिया ट्रंप भारत दौरे पर आ रहे है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अहमदाबाद में स्वागत की भव्य तैयारी की जा रही है। वहीं दिल्ली के सरकारी स्कूल में भी बच्चे काफी उत्साहित है। सरकारी के स्कूल के बच्चों से मिलने अमेरिका प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप पहुंचेगी। पहले मेलानिया ट्रंप के साथ दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया रहने का तय हुआ था लेकिन अब बताया जा रहा है कि निर्धारित कार्यक्रम से सीएम अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का नाम हटाया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिन की भारत यात्रा 24 और 25 फरवरी को अहमदाबाद,दिल्ली और आगरा भी जाएंगे।

Related Articles

Back to top button