शिवराज की राह पर सीएम कमलनाथ!
(दीपक भार्गव)
भोपाल। मुख्यमंत्री कलनाथ भी सामाजिक संगठनों के बीच अपना गणित बैठाने के लिये पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की राह पर नज़र आ रहे हैं। ठीक इसी तरह पूर्व सीएम शिवराज भी मुख्यमंत्री निवास पर विभिन्न सामाजिक संगठनों की पंचायत लगाकर हमेशा चर्चाओं में बने रहते थे। अपनी मिलनसार छवि के कारण ही शिवराज ने अपनी पैठ जनता के बीच बनाई थी। अब कमलनाथ भी मुख्यमंत्री निवास पर विभिन्न सामाजिक संगठनों की पंचायत लगा सकते हैं। इसकी एक बानगी बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर नज़र आई। मौका था मध्यप्रदेश के साहू तैलिक समाज के प्रतिनिधिमंडल का सीएम से मुलाकात का। कार्यक्रम में सीएम कमलनाथ ने संगठन के सदस्यों से आत्मिक मुलाकात की। इस अवसर मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा कि साहू समाज का देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि समाज युवाओं के कौशल विकास और महिलाओं को सशक्त बनाने में सक्रिय भूमिका निभाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के सभी वर्गों के साथ मिलकर समग्र विकास का रोडमैप बना रही है। आने वाले पाँच साल में मध्यप्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में गिना जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में मध्यप्रदेश तैलिक साहू सभा के प्रांताध्यक्ष एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ताराचंद साहू, संस्थापक सदस्य डॉ. हेमराज साहू सहित सभी जिलों के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।